नवसारी: गुजरात के नवसारी में वलसाड से भरूच जा रही फॉर्च्यूनर कार चालक को नींद की झपकी आने से लग्जरी बस से टक्कर हो गई. इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गये. फॉर्च्यूनर कार बस से टकराने के बाद बस चालक को दिल का दौरा पड़ा. इस हादसे में फॉर्च्यूनर में सवार 9 यात्रियों में से 8 और बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई. 30 से अधिक लोगों के घायल होने पर उन्हें आगे के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आज तड़के फार्च्यूनर कार चालक को नींद की झपकी आने से अहमदाबाद की ओर जाने वाले ट्रैक से सीधे डिवाइडर कूदकर मुंबई की ओर जा रही ट्रैक पर पहुंच गई थी. जिससे यह अहमदाबाद से आ रही एक लग्जरी बस से टकरा गई. इस हादसे में फॉर्च्यूनर में सवार 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य को फ्रैक्चर के कारण इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसा इतना भीषण था कि बस चालक को दिल का दौरा पड़ा गया.
बस में सवार 30 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को नवसारी के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. बस में सवार लोग वलसाड के कोलक गांव के मूल निवासी थे जो अहमदाबाद में बीएपीएस के अध्यक्ष स्वामी नगर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से वलसाड लौट रहे थे.
कार सवार युवक अंकलेश्वर में एक निजी कंपनी के कर्मचारी हैं
मिल रही जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर में सवार मृतक युवक अंकलेश्वर की प्रो लाइफ कीमो फार्मा कंपनी के कर्मचारी थे. कार में सवार एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सूरत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
पीएम मोदी का ट्वीट
इस भीषण हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुख व्यक्त किया है और ट्वीट कर लिखा “गुजरात के नवसारी में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं. मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे. PMNRF से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को दी जाएगी और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.”
मध्य प्रदेश: खंडवा में 10 साल के मुस्लिम बच्चे के साथ मारपीट कर लगवाया जय श्रीराम का नारा, केस दर्ज