नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक पोस्टर जारी कर लश्कर-ए-तैयबा के चार मोस्ट वांटेड आतंकियों के बारे में जानकारी मांगी है. पुलवामा और अन्य शहरों में इन आतंकियों का पोस्टर लगाकर प्रत्येक के सिर पर 10 लाख के इनाम की घोषणा की है. ये सभी आतंकी जम्मू-कश्मीर में लश्कर के फ्रंटल आतंकी संगठन टीआरएफ की आतंकी गतिविधियों में वांछित हैं. आतंकवाद से संबंधित मामले में वांछित चार लोगों में दो पाकिस्तानी नागरिक हैं जो एक आतंकवादी संगठन, द रेजिस्टेंस फ्रंट का संचालन कर रहे हैं, और दो स्थानीय चरमपंथी हैं.
स्थानीय चरमपंथियों की पहचान कुलगाम जिले के बासित अहमद डार के रूप में की गई है, जिसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंटल संगठन टीआरएफ का कट्टर आतंकवादी बताया गया है. एक अन्य स्थानीय जिसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है उसकी पहचान शेख सज्जाद उर्फ शेख जैद के रूप में हुई है. वह श्रीनगर के एचएमटी इलाके में रहता है. हालांकि, सूत्रों ने कहा कि सज्जाद पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में है.
एनआईए ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया
दो पाकिस्तानी चरमपंथियों के पोस्टर की पहचान सलीम रहमानी उर्फ अबू साद सिंध पाकिस्तान और सैफुल्ला साजिद जाट शांगमंगा पंजाब पाकिस्तान के रूप में हुई है. एनआईए ने कहा कि इन आतंकियों के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. साथ ही मुखबिर की जानकारी को गोपनीय रखा जाएगा, जिसके लिए एनआईए ने एक टेलीफोन नंबर के साथ-साथ एक व्हाट्सएप नंबर की भी घोषणा की है, जिस पर ऐसी जानकारी साझा की जा सके.