प्योंगयांग: उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण से पड़ोसी देश जापान की नींद उड़ गई है. एक बार फिर उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर मिसाइल छोड़ी है, जिससे जापानी लोगों में डर पैदा हो गया है. इसी के चलते जापान सरकार ने होक्काइडो द्वीप के लोगों से अपने घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा है. इतना ही नहीं, सरकार ने कुछ ट्रेनों के संचालन को भी अस्थायी रूप से रोक दिया है.
2017 के बाद यह पहली बार है जब उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर मिसाइल दागी है. संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर बैलिस्टिक और परमाणु हथियारों के परीक्षण पर प्रतिबंध लगा दिया है. जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने उत्तर कोरिया के इस कदम की कड़ी निंदा करते हुए इसे “हिंसक व्यवहार” करार दिया है. इतना ही नहीं जापान सरकार ने इसे लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है.
सरकार ने कहा कि मिसाइल जापान से लगभग 3,000 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में गिरी थी. दक्षिण कोरिया ने कहा कि मिसाइल को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 7:29 बजे लॉन्च किया गया और जापानी हवाई क्षेत्र से होकर गुजरी थी.
अमेरिका ने उत्तर कोरिया के इस कदम को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. एक हफ्ते में उत्तर कोरिया का यह पांचवां मिसाइल परीक्षण है. शनिवार को जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) के पास दो रॉकेट गिरे थे. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के दबाव के बावजूद किम जोंग उन ने हाल ही में मिसाइल परीक्षण की गति को तेज कर दी है. सख्त प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया ने 2006 और 2017 के बीच छह परमाणु परीक्षण किए हैं.
#बैठकपुराण धारी: पूर्व कांग्रेसी विधायक ने किया था दलबदल, कांग्रेस धारी बचा पाएगी?