अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है. दूसरे चरण का मतदान सोमवार, 5 दिसंबर को 14 जिलों की 93 सीटों पर होगा. इस बीच तमाम पार्टी के नेता कड़ी मेहनत कर रहे हैं. AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी जो अभी तक गुजरात विधानसभा चुनावी रैलियों में अपने धुआंधार भाषण के लिए जाने जाते हैं, वह शुक्रवार को अहमदाबाद के जमालपुर में रैली करने पहुंचे. इसी बीच वह अपनी पार्टी के प्रत्याशी साबिर काबलीवाला के लिए वोट मांगते हुए वह अचानक रोने लगे. भाषण को संबोधित करने के दौरान वह फूट-फूटकर रोने लगे और दुवा मांगते हुए कहा कि अल्लाह तुम साबिर को कामयाबी दे.
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. असदुद्दीन ओवैसी ने अहमदाबाद के जमालपुर में अपने प्रत्याशी साबिर काबलीवाला के प्रचार के लिए एक जनसभा को संबोधित किया था. अपने उम्मीदवार की जीत की अपील करते हुए ओवैसी भावुक हो गए. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, अल्लाह साबिर को विधायक बना दे. ताकि हम अपनी जिंदगी में फिर कभी बिलकिस जैसे केस न देख सकें, हम अपनी बेटियों को बेबस होते न देखें. गुजरात में पुलिस के अत्याचार को न देखें, अल्लाह आपके खजाने में कोई कमी नहीं है. मैं तुमसे भीख माँग रहा हूँ.
इससे पहले ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस के लोग मोदी से मिले हैं मोदी उनके बाप हैं. मोदी दिल्ली से दूरबीन के जरिए जमालपुर के हालात पर नजर रख रहे हैं. क्या मैं मोदी से हार जाऊं? ओवैसी ने आगे कहा कि यह चुनाव की आखिरी रैली है. मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि अगर आप हमारे जलसे में आकर हंगामा करना चाहते हैं तो बच्चों को मत लाइए. आपका विधायक पांच साल से जनता को धोखा दे रहा है. राहुल गांधी मेरे सामने 5 मिनट भी नहीं टिक पाएंगे. उनका झूठ चूर-चूर हो जाएगा.
छत्तीसगढ़ में अब देश में सबसे ज्यादा 76 फीसदी आरक्षण, विधानसभा में बिल पास