प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह बेंगलुरु में केएसआर रेलवे स्टेशन पर भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उसके बाद पीएम ने बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल -2 का उद्घाटन किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया. जिसके बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में रोड शो किया.
पीएम मोदी ने कर्नाटक में सर्वाजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज कर्नाटक और देश की 2 महान संतानों की जन्म जयंती है. संत कनकदास जी ने हमारे समाज को मार्गदर्शन दिया तो ओनके ओबव्वा ने हमारे गौरव और संस्कृति के लिए अपना योगदान दिया. आज कर्नाटक को पहली भारत में बनी वंदे भारत ट्रेन मिली है. कर्नाटक के लोगों को अयोध्या, काशी और प्रयागराज के दर्शन कराने वाली भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन की भी शुरूआत हुई है. आज केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे टर्मिनल का भी उद्घाटन हुआ है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत की पहचान स्टार्ट अप्स के लिए है और भारत की इस पहचान को सशक्त करने में बड़ी भूमिका बेंगलुरु की है. स्टार्ट अप्स सिर्फ एक कंपनी भर नहीं होता है. स्टार्ट अप्स एक विश्वास होता है, हर उस चुनौती के समाधान का जो देश के सामने है. आज शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन केवल एक ट्रेन नहीं है बल्कि ये नए भारत की नई पहचान है. 21वीं सदी में भारत की ट्रेन कैसी हो, ये उसकी एक झलक है. वंदे भारत एक्सप्रेस इस बात का प्रतीक है कि भारत अब रूक-रूक चलने वाले दिनों को पीछे छोड़ चुका है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने आगे कहा कि भारत अब तेज़ दौड़ना चाहता है और इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. आने वाले 8-10 सालों में हम भारतीय रेल के कायाकल्प को बदलने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. आज पूरी दुनिया में, भारत में निवेश के लिए जो अभूतपुर्व विश्वास बना है उसका बहुत बड़ा लाभ कर्नाटक को भी मिल रहा है. पिछले 3 साल जब पूरी दुनिया कोविड से प्रभावित रही तब कर्नाटक में लगभग 4 लाख करोड़ रुपए का निवेश हुआ. बेंगलुरु अंतराष्ट्रीय शहर है. इसे हमें अपनी विरासत को संवारते हुए आधुनिक आधारभूत संरचना से समृद्ध करना है और ये सभी के प्रयास से ही संभव है.
#बैठकपुराण उधना: बीजेपी ने उम्मीदवार बदलकर सत्ता विरोधी लहर का बदला मूड