मोरबी सिविल अस्पताल प्रशासन की ओर से अस्पताल को नया रूप दिया जा रहा है. यह वही अस्पताल है जहां कल शवों का ढेर लगा हुआ था और आज भी कई लोग जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. पीएम मोदी आज मोरबी का दौरा कर सकते हैं और घायलों से मुलाकात भी कर सकते हैं. उससे पहले सिविल अस्पताल को नया बनाने के लिए रंगरोगन किया जा रहा है. इतना ही नहीं अस्पताल में छोटे एल्युमीनियम सेक्शन के रूम भी बनाए जा रहे हैं. इसका एक वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
कांग्रेस बोली- त्रासदी का इवेंट
कांग्रेस ने मोरबी सिविल अस्पताल की रंगाई-पुताई की कुछ तस्वीरों को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा “त्रासदी का इवेंट, कल PM मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे. उससे पहले वहां रंगाई-पुताई का काम चल रहा है. चमचमाती टाइल्स लगाई जा रही हैं. PM मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे, इसका सारा प्रबंध हो रहा है. इन्हें शर्म नहीं आती! इतने लोग मर गए और ये इवेंटबाजी में लगे हैं.”
सिविल अस्पताल का रंगाई कार्य
कल 100 से अधिक शवों को मोरबी सिविल अस्पताल लाया गया था. उसी सिविल अस्पताल की रंगाई का काम शुरू किया गया, मोरबी सिविल अस्पताल को फिर से रंगा जा रहा है. अस्पताल में टूटे वाटर कूलर को हटाकर नए कूलर लगा दिए गए हैं. इसके अलावा टूटे हुए बेड को हटाकर अस्पताल में नए बेड लाए जा रहे हैं. वहीं एल्युमीनियम सेक्शन की मदद से छोटे-छोटे कमरे बनाए जा रहे हैं. जर्जर हालत में चल रहे सिविल अस्पताल को नया रूप देने के प्रयास किए जा रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं, प्रधानमंत्री आज मोरबी के दौरे पर जा रहे हैं. वह मोरबी सिविल अस्पताल में भर्ती पीड़ितों से मुलाकात भी कर सकते हैं उससे पहले अस्पताल को नया रूप देने की कोशिश की जा रही है.
मोरबी ब्रिज हादसे के बाद अहमदाबाद नगर निगन का अटल ब्रिज को लेकर बड़ा फैसला