प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने सुबह 8.30 बजे केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा की, जिसके बाद उन्होंने सुबह 9 बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास किया. केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री ने आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि का दौरा किया. उसके बाद प्रधानमंत्री 11.30 बजे बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे.
आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल परियोजना की निगरानी करेंगे. मंदाकिनी और सरस्वती आस्थापथ परियोजना की निगरानी करेंगे. पीएम मोदी सुबह 11.30 बजे बद्रीनाथ पहुंचेंगे. उसके बाद वह दोपहर 12 बजे बद्रीनाथ मंदिर जाएंगे. माना गांव में रोप-वे बेस आधारशिला रखेंगे. बद्रीनाथ में विभिन्न विकास कार्यों की निगरानी करेंगे. इसके अलावा अराइवल प्लाजा और तालाब विकास कार्यों की निगरानी भी करेंगे.
चीन सीमा पर भारत का आखिरी गांव पीएम के स्वागत को तैयार!
चीन सीमा पर भारत का आखिरी गांव माना पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को माना पहुंचेंगे. भगवान बद्रीनाथ के दर्शन के बाद वह मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे. वह हेमकुंड साहिब के लिए रोप-वे का शिलान्यास करेंगे और माना गांव के लिए टू-लेन रोड का शिलान्यास भी करेंगे. इसके बाद वह माना के सीमांत गांव के लोगों को संबोधित भी करेंगे. मोदी के दौरे को लेकर माना गांव के लोगों में खास उत्साह देखा जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्य में लगे हुए श्रमजीवियों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की, बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन करने आए एक तीर्थयात्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी यहां के बारे में बहुत दूर की सोच रहे हैं जिससे आने वाले समय में यहां के लोगों को बहुत फायदा होगा. वहीं एक अन्य तीर्थयात्री ने कहा कि यह पहल बहुत अच्छी है. इसकी काफी जरूरत थी. रोपवे से लोगों को यात्रा करने में काफी सुविधा होगी.
भारत में बीते 24 घंटों में 2 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज, 10 संक्रमितों की मौत