नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने भाई राहुल गांधी के साथ मध्य प्रदेश में चार दिनों तक चलने वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होंगी. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
जयराम रमेश ने कहा, ‘आज भारत जोड़ो यात्रा के लिए विश्राम का दिन भी है. कल यात्रा बुरहानपुर के निकट मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 4 दिनों तक यात्रा में हिस्सा लेंगी. प्रियंका गांधी 7 सितंबर से शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल नहीं हुई हैं. वह पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान में व्यस्त थीं.
सोनिया गांधी यात्रा में शामिल हो चुकी हैं
पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी कर्नाटक के मांड्या में यात्रा का हिस्सा थीं और राहुल गांधी के साथ पैदल चलीं भी थीं. राहुल गांधी और कुछ अन्य नेताओं ने सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से इस यात्रा की शुरुआत की थी. यह 3570 किलोमीटर की दूरी तय कर श्रीनगर पहुंचेगी और वहां पहुंचकर यह यात्रा पूरी होगी.
भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर को मध्य प्रदेश पहुंचेगी
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश करने वाली है. यात्रा महाराष्ट्र से होते हुए बुरहानपुर से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. हालांकि इस यात्रा के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है. वहीं कल राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा से ब्रेक लेकर गुजरात में सूरत और राजकोट में चुनावी रैलियों को संबोधित किया था.
#बैठकपुराण नारणपुरा: गृह मंत्री के घर में डाका डालने की बात सोचना भी मुश्किल