चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हाल ही में हत्या कर दी गई थी. अब एक और पंजाबी सिंगर अल्फाज पर जानलेवा हमला हुआ है. हमले में घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. खास बात यह है कि अल्फाज का असली नाम अमनजोत सिंह पंवार है और उन्होंने रैपर हनी सिंह के साथ काम किया है.
आईसीयू में अल्फाज की हालत नाजुक- हनी सिंह
सिंगर हनी सिंह ने अल्फाज की तस्वीर शेयर कर इस घटना की जानकारी दी. हनी सिंह ने अल्फाज की जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह अस्पताल में एक बेड पर नजर आ रहे हैं. हालांकि, उनकी तस्वीर वाला पोस्ट अब इंस्टाग्राम पर नहीं दिख रहा है, उन्होंने एक अन्य इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक नोट में लिखा, “मैं अल्फ़ाज़ को देखने के लिए अस्पताल आया था, आईसीयू में उनकी हालत अभी भी गंभीर है, कृपया उनके लिए प्रार्थना करें.”
अल्फाज पर हमला?
अल्फाज और उनका दोस्त शनिवार को मोहाली में स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गए थे. खाना खाने के बाद ढाबे के मालिक और एक अन्य व्यक्ति के बीच पैसों को लेकर विवाद हो गया था. उसके बाद उस शख्स ने अल्फाज से अपना केस सॉल्व करने को कहा लेकिन अल्फाज ने ऐसा करने से मना कर दिया तो वो शख्स वहां से कार लेकर भागने लगा और अल्फाज को कार से टक्कर मार दी.
हमलावर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिंगर अल्फाज पर हमला करने वाले शख्स का नाम विक्की है. हमलावर के खिलाफ मोहाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. विक्की के खिलाफ आईपीसी की धारा 279,337,338 के तहत मामला दर्ज किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रायपुर रानी के विक्की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.