गांधीनगर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार से गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. राहुल गांधी दक्षिण भारत से शुरू हुई अपनी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा से विराम लेंगे. राहुल गांधी का दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के दौरे के साथ ही शुरू होने वाला है. गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
राहुल गांधी के गुजरात दौरे का ऐलान आज होगा. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी सौराष्ट्र से सूरत तक राज्य में आठ कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी के दौरे का मुख्य आकर्षण रविवार को सोमनाथ मंदिर की यात्रा है. प्रधानमंत्री सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं. शनिवार शाम गुजरात पहुंचने के बाद पीएम मोदी वलसाड में एक रैली को संबोधित करेंगे. अगले दिन सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद, पीएम सौराष्ट्र क्षेत्र में वेरावल, धोराजी, अमरेली और बोटाड में चार रैलियों को संबोधित करेंगे.
राहुल गांधी 6 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे
राहुल गांधी सूरत और सौराष्ट्र में रैलियां करेंगे और जनता को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी इस दौरान कार्यकर्ताओं से बातचीत भी कर सकते हैं. राहुल गांधी के गुजरात दौरे की तैयारी गुजरात कांग्रेस ने शुरू कर दी है.
घर-घर प्रचार करेंगे पीएम मोदी
दूसरे चरण से पहले मोदी 2-3 दिसंबर को डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी समेत 52 नेता वोटरों को वोटर स्लिप भी देंगे. सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी जनसभाओं के बजाय घर-घर जाकर प्रचार करेंगे और जनता से सीधे संवाद करेंगे. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए घर-घर जाकर प्रचार किया था पार्टी को इससे फायदा भी हुआ था.
गुजरात चुनाव: आज से भाजपा के महा प्रचार का आगाज, योगी-शिवराज समेत 29 नेता जनसभा को करेंगे संबोधित