भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को नया अध्यक्ष मिला है. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की विदाई हो गई है. अब उनकी जगह रोजर बिन्नी नए अध्यक्ष बने हैं. रोजर बिन्नी 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे. यह फैसला मंगलवार को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में लिया गया.
रोजर बिन्नी BCCI के 36वें अध्यक्ष बन गए हैं. इससे पहले सौरव गांगुली 2019 से इस पद पर थे. कुछ समय पहले गांगुली के कार्यकाल को आगे बढ़ाने की उम्मीद थी. लेकिन गिनती के दिनों में ही समीकरण बदल गए और गांगुली की छुट्टी हो गई.
गौरतलब है कि 67 वर्षीय रोजर बिन्नी बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार थे. उनके अलावा किसी ने भी उम्मीदवारी दाखिल नहीं की थी. इसमें रोजर बिन्नी को निर्विरोध बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुना गया है. पदाधिकारियों का यह चुनाव महज औपचारिकता भर था, क्योंकि उनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय था.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के निवर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस फैसले को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं रोजर बिन्नी को शुभकामनाएं देता हूं. नया ग्रुप इसे आगे बढ़ाएगा. बीसीसीआई अच्छे हाथों में है. भारतीय क्रिकेट मजबूत है इसलिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.
#बैठकपुराण महुधा: एक भी बार यहां से नहीं जीती बीजेपी इस बार अपना रही है नई रणनीति