चीन में जब एक बार फिर कोरोना महामारी शुरू हुई है जिसकी वजह से सभी देशों ने एहतियात के तौर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कोरोना पर नकेल कसने के लिए एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंन कोरोना महामारी के खतरे को कम करने के लिए अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि विदेशी यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य होगा और चीन, जापान से आने वाले लोगों को RT-PCR टेस्ट कराना होगा. साथ ही कोरोना पॉजिटिव यात्रियों को क्वारंटीन किया जाएगा.
कोरोना वायरस ने फिर से दस्तक दी है और चीन समेत पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है. इससे भारत सरकार भी सतर्क हो गई है और सभी जरूरी कदम उठा रही है. इन सबके बीच आज जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया गुजरात के दौरे पर हैं इस दौरान उन्होंने कहा कि चीन, जापान, हॉंगकॉंग, बैंकॉक, दक्षिण कोरिया सभी से आने वाले यात्रियों का टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है.
कोरोना को लेकर मनसुख मंडाविया ने बयान दिया कि सरकार कोरोना को रोकने के लिए कदम उठा रही है. विज्ञापनों के माध्यम से जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया है. चीन और अमेरिका में कोरोना के मामले बढ़े हैं. त्योहारी जश्न के दौरान सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश में कोविड न फैले इसके लिए सतर्कता बरतना हमने शुरू कर दिया है. हम विमानन मंत्रालय से बात करके चीन, जापान, हॉंग कॉंग, बैंकॉक, दक्षिण कोरिया सभी से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR अनिवार्य करेंगे. भारत में आने के बाद जिनको बुखार होगा या कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया जाए उन्हें क्वारंटाइन करने के लिए भी हम आदेश जारी करने जा रहे हैं.
बीजेपी कोरोना पर भारी राजनीतिकरण की, हमारी यात्रा को बदनाम करने की कर रही कोशिश: कांग्रेस