नई दिल्ली: श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया, जहां आरोपी ने कोर्ट के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसने गुस्से में यह सब किया और यह उसकी गलती थी. आरोपी आफताब पूनावाला ने कोर्ट को बताया कि वह अब जांच में पुलिस की मदद कर रहा है.
आफताब ने कहा- मैं सब कुछ भूल गया हूं
आफताब पूनावाला ने कोर्ट को बताया कि उसने पुलिस को सब कुछ बता दिया है कि उसने किस योजना के तहत यह सब किया है. श्रद्धा के शरीर के टुकड़े कहां फेंका? आफताब ने कहा कि घटना को काफी समय बीत चुका है और वह सब कुछ भूल चुका है. आफताब ने कहा कि जो भी हुआ गलती से हुआ और हत्या गुस्से में आकर किया था.
कोर्ट ने बढ़ाई आफताब की रिमांड
दिल्ली पुलिस आफताब पूनावाला से पूछताछ के अलावा अलग-अलग तरीकों से जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस ने अदालत से आफताब की रिमांड बढ़ाने का अनुरोध किया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की मांग पर कोर्ट ने आफताब की रिमांड चार दिन के लिए बढ़ा दी है. पुलिस अब इस मामले में एक बार फिर जंगल में तलाशी अभियान चलाएगी जहां आफताब ने शरीर के अंग फेंके थे.
दिल्ली पुलिस आफताब से सारी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है. आफताब से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया कि श्रद्धा के शव के टुकड़े-टुकड़े कर जंगल में फेंक दिया गया था. अब दिल्ली पुलिस उस जंगल में फिर से जांच कर रही है. इस बीच दिल्ली पुलिस को कुछ खोपड़ियां मिली हैं लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये खोपड़ियां और हड्डियां श्रद्धा की हैं.