गांधीनगर: दिल्ली की श्रद्धा वॉकर हत्याकांड की गूंज गुजरात विधानसभा चुनाव में भी सुनाई देने लगी है. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कच्छ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर देश में कोई मजबूत नेता नहीं होगा तो आफताब पूनावाला हर शहर में पैदा होंगे और हम समाज की रक्षा नहीं कर पाएंगे. सरमा इस बात पर जोर देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को केंद्र में तीसरा कार्यकाल दिए जाने की जरूरत है. हेमंत सरमा ने इस हत्याकांड का ब्यौरा देते हुए इसे लव जिहाद का मामला बताया है.
सरमा ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आफताब ने श्रद्धा को मुंबई से लाकर लव जिहाद के नाम पर उसके 35 टुकड़े कर दिए और शव कहां रखा? फ्रिज में, जब श्रद्धा का शरीर फ्रीजर में था, तब वह दूसरी महिला को घर में ले आया, उसे डेट करना शुरू कर दिया. सरमा ने कहा, ‘अगर देश में कोई मजबूत नेता नहीं होगा, तो ऐसे आफताब हर शहर में पैदा होंगे, हम अपने समाज की रक्षा नहीं कर पाएंगे.’ सरमा ने कहा, “2024 में तीसरी बार पीएम के रूप में नरेंद्र मोदी का फिर से चुना जाना महत्वपूर्ण है.”
गुजरात में जीत से 2024 में मोदी के फिर से पीएम बनने का रास्ता साफ हो जाएगा
गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि गुजरात में जीत 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ करेगी.
गौरतलब है कि श्रद्धा और आफताब दोनों एक कॉल सेंटर में काम करते थे. दोनों मई में मुंबई से दिल्ली के लिए निकले थे. दिल्ली पहुंचने के चार दिन बाद, आफताब ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए, जिन्हें फ्रीजर में रखा गया था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
#बैठकपुराण जमालपुर खाड़िया: काबलीवाला के 25 हजार से ज्यादा वोट पर भाजपा के भूषण भट्ट निर्भर