गिर सोमनाथ जिले की सोमनाथ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विमल चुडासमा ने मामूली अंतर से जीत हासिल की है. महज 940 वोट से जीते विधायक ने धन्यवाद सभा में शेखी बघारते हुए कहा, ‘मैं जीत गया हूं, इसलिए अब नरेंद्रभाई को नींद नहीं आएगी. भारी भीड़ के सामने सोमनाथ सीट से विधायक ने हुंकार भरते हुए कहा कि विधानसभा में बीजेपी के उन 156 विधायकों के खिलाफ अकेला विमल चुडासमा काफी है.
विमल चुडासमा ने जीत के बाद धन्यवाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 में जब कांग्रेस ने टिकट दिया तो सोमनाथ दादा के आशीर्वाद से आपने मुझे 20 हजार की बढ़त से जिता दिया था. मैं जीत के बाद पांच साल लोगों के बीच रहा. 108 से ज्यादा स्पीड से हमने लोगों का सेवा किया. मैं दिल का साफ हूं, आपको नुकसान पहुंचाना मेरा काम कभी नहीं होगा, अगर बाकी जीत जाते तो आपको पता चल जाता. मोदी आए, शाह आए, मुख्यमंत्री आए, पाटिल आए, उसके बाद फ्री वाले लोग भी आए लेकिन लोगों ने कांग्रेसी विधायक चुना. चुडासमा ने आगे दावा करते हुए कहा कि भाजपा के 156 विधायकों के खिलाफ हमारे 17 आए इससे क्या फर्क पड़ता है. आरे भाई आपका विमल चुडासमा अकेला ही उनके खिलाफ काफी है.
जब आपका विमल विधानसभा जाए तो आई कार्ड पहनने की जरूरत नहीं पड़ती है. दूसरों को दिखाना होता, लेकिन मैंने कभी नहीं पहना और न ही पहनने वाला हूं. मेरे लोग ही मेरी पहचान हैं.
इंजीनियर से गुजरात का दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने तक का जानिए भूपेंद्र पटेल का सफर