दिल्ली: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को बुधवार को गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहले दावा किया जा रहा था कि सोनिया गांधी को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन अब अस्पताल की ओर से एक एक बयान जारी कर बताया गया है कि सोनिया गांधी श्वास संबंधी इंफेक्शन से पीड़ित हैं और उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. सोनिया गांधी अपनी बेटी प्रियंका गांधी के साथ अस्पताल में हैं.
सर गंगा राम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. अजय स्वरूप ने एक बयान जारी कर बताया कि UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वायरल रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन की निगरानी और इलाज के लिए उन्हें चेस्ट मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी की तबीयत मंगलवार से ही खराब थी, इसीलिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार शाम उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा में सात किलोमीटर पैदल चलकर दिल्ली लौट गए थे. आज सुबह जब बागपत से यात्रा फिर शुरू हुई तब प्रियंका गांधी इसमें मौजूद नहीं थीं. इस बात की जानकारी मिलते ही तमाम कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोनिया के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है.
पिछले साल भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को पिछले साल जून में भी कोविड संबंधी दिक्कतों के चलते दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि कुछ दिनों बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.
नए साल में महंगाई की मार, गुजरात गैस ने CNG की कीमतों में की भारी वृद्धि