शिमला: हिमाचल प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. कांग्रेस हाईकमान ने सुखविंदर सिंह सुखू को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है. इसके साथ ही प्रतिभा सिंह के समर्थक विधायक मुकेश अग्निहोत्री को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मामले पर मुहर लग गई. शपथ ग्रहण समारोह रविवार को सुबह 11 बजे होगा. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस ने 40 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया था.
हिमाचल प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और प्रदेश की जनता का शुक्रगुजार हूं. हमने हिमाचल प्रदेश की जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करना मेरी जिम्मेदारी है. राज्य के विकास के लिए हमें काम करना है. राजनीति की जो सीढियां मैंने चढ़ी हैं उसमें गांधी परिवार का बहुत योगदान रहा है. जो वादे हमने जनता से किए उसे लागू करने की जवाबदेही मेरी है. हम सत्ता, सत्ता के लिए नहीं चाहते हैं, हम सत्ता परिवर्तन के लिए लाए हैं.
कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सर्वसम्मति से सारे विधायकों ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को विधायक दल का नेता चुना है. कल उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. उपमुख्यमंत्री के रूप में मुकेश अग्निहोत्री को चुना गया है. ये कांग्रेस आलाकमान का निर्णय है.
कांग्रेस आलाकमान ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम को मंजूरी दे दी है. इस फैसले की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हाईकमान ने आज सुखविंदर सिंह सुक्खू को कांग्रेस विधायक दल के नेता यानी मुख्यमंत्री(हिमाचल प्रदेश का) के रूप में चयन किया है और उपमुख्यमंत्री के रूप में मुकेश अग्निहोत्री को चयन किया है.
क्या भारत में रिलीज होगी फवाद की सुपरहिट ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’?