सूरत: गुजरात की आर्थिक राजधानी सूरत से बड़ी मात्रा में नकली नोटों के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सूरत के एसपी ग्रामीण हितेश कुमार हंसराज के मुताबिक इन लोगों के पास से 317 करोड़ रुपया का नकली नोट जब्त किए गए हैं.
एसपी ग्रामीण हितेश कुमार हंसराज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 29 सितंबर को सूचना के आधार पर पुलिस ने एक एंबुलेंस से 25 करोड़ 80 लाख रुपए के जाली नोट ज़ब्त किए गए थे और 3 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था. 2 अभियुक्तों के घर से 52 करोड़ रुपए और 12 करोड़ रुपए के जाली नोट बरामद किए गए.
पुलिस अधीक्षक ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि पूछताछ में पता चला कि मुंबई से विकास जैन और दीनानाथ यादव ने ये कंसाइनमेंट भेजा था. मुंबई से 3 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया और 227,04,50,000 रुपए के जाली नोट बरामद किए गए. 67 करोड़ रुपए के जाली नोट नोटबंदी से पहले के नोट हैं. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.
#बैठकपुराण धारी: पूर्व कांग्रेसी विधायक ने किया था दलबदल, कांग्रेस धारी बचा पाएगी?