दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में सत्येंद्र जैन निलंबित जेल अधीक्षक अजीत कुमार के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सत्येंद्र जैन निलंबित जेल अधीक्षक अजीत कुमार से बात करते नजर आ रहे हैं. ईडी ने अजीत कुमार पर सत्येंद्र जैन को जेल में वीआईपी सुविधा देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उनको निलंबित कर दिया था.
तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का यह वीडियो 12 सितंबर का है. इससे पहले जेल से सत्येंद्र जैन के दो वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें पहले वीडियो में मंत्री मसाज कराते नजर आ रहे थे. इसके अलावा एक अन्य वीडियो में सत्येंद्र जैन जेल में फल और सूखे मेवों के अलावा बाहर का खाना खाते नजर आ रहे थे. तिहाड़ जेल का ये वीडियो वायरल हुआ तो बीजेपी और कांग्रेस ने आप पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि सत्येंद्र जैन बीमार हैं और डॉक्टर ने उन्हें फिजियोथेरेपी कराने की सलाह दी थी.
भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने सत्येंद्र जैन का नया वीडियो पर ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि यह भ्रष्ट आदमी अपने मंत्री पद का दुरुपयोग कर रहा है, कहीं ऐसा न हो कि सत्येंद्र जैन अरविंद केजरीवाल को बेनकाब कर दें ताकि वह अपने पापों पर पर्दा डाल सकें.” केजरीवाल के लिए यह सुविधा उनको मुहैया कराई जा रही है.
फिजियोथेरेपिस्ट नहीं रेप का आरोपी कर रहा मसाज
दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के मसाज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक, सत्येंद्र जैन का मसाज करने वाले कैदी रिंकू पर रेप का आरोप है. वह रेप के मामले में तिहाड़ जेल में बंद है. रिंकू के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा-6 और आईपीसी की धारा 376, 506 व 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है. रिंकू फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है.
अहमदाबाद: अमित शाह के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- जो सबक आपने 2002 में सिखाया…