गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है. दूसरे चरण का मतदान सोमवार, 5 दिसंबर को 14 जिलों की 93 सीटों पर होगा. जबकि चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को घोषित किया जाएगा. आज शाम 5 बजे चुनावी प्रचार की गूंज शांत हो जाएगी.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें अहमदाबाद की 21 सीटों पर सबसे अधिक 249, बनासकांठा में 75, वड़ोदरा में 72, आणंद में 69, मेहसाणा में 63, गांधीनगर में 50, खेड़ा में 44, पाटन में 43, पंचमहल में 38, दाहोद में 35, अरावली में 30, साबरकांठा में 26, माहीसागर में 22, छोटा उदयपुर में 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
चुनावी प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की ओर से रोड शो, रैलियां आयोजित की गई है. प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशी रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे.
बीजेपी में कौन नेता किस जगह रैली
योगी आदित्यनाथ- ढोलका, चकलासी (खेड़ा), खंभात (आनंद)
स्मृति ईरानी- मोडासा, सिद्धपुर में रोड शो
पुरुषोत्तम रूपाला- धानेरा-पांथावाड़ा में रैली, कावंत, छोटा उदयपुर, बोरसद में जनसभा
मनोज जोशी-निकोल में रोड शो
कांग्रेस की सभा
शक्ति सिंह गोहिल- शंकर सिंह वाघेला- भाभर में जनसभा
आम आदमी पार्टी की जनसभा
भगवंत मान (पंजाब के मुख्यमंत्री)- गरबाड़ा, दाहोद, झालोद, फतेहपुरा में जनसभा
इसुदान गढ़वी- सिद्धपुर, कांकेरगे, धानेरा, वाव में जनसभा
संजय सिंह- अमराईवाड़ी, वेजलपुर, पालनपुर में रोड शो
अल्पेश कथीरिया- विसनगर, उंझा, पाटन, चाणसमा में रोड शो