वाशिंगटन: अमेरिकी संसद में हाउस स्पीकर के चुनाव के लिए हुई वोटिंग के दौरान एक अनोखी स्थिति सामने आई. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सिर्फ एक वोट मिला. उसके बाद सदन ने ट्रंप का जमकर मजाक उड़ाया गया.
प्रतिनिधि सभा के सदस्य यह जानकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को चुनाव में 430 में से केवल एक वोट मिला है. यह वोट फ्लोरिडा के रिपब्लिकन सांसद मैट गेट्ज़ ने दिया था. गेट्ज ने 11वें दौर की वोटिंग में ट्रंप को हाउस स्पीकर के लिए नॉमिनेट किया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि हाउस स्पीकर का पद खाली हुआ है और 12वें राउंड की वोटिंग के बाद भी किसी को बहुमत नहीं मिला है.
कैलिफोर्निया के सांसद और रिपब्लिकन नेता केविन मैक्कार्थी को मजबूत दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है लेकिन उन्हें भी बहुमत नहीं मिला. ट्रंप को वोट देने वाले सांसद गेट्स को मैक्कार्थी का विरोधी माना जाता है. महत्वपूर्ण है कि अमेरिका में कोई सांसद न होने पर भी हाउस स्पीकर का चुनाव लड़ सकता है.
‘दिल्ली में चुनी हुई सरकार को काम करने दें’, केजरीवाल ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र