अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब कोलोराडो के एक LGBTQ क्लब में रविवार को एक शख्स ने अचानक फायरिंग कर दी. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 18 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रतिक्रिया दी है. बाइडेन ने अमेरिकियों से नफरत के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है.
बाइडेन ने कहा कि अमेरिका नफ़रत बर्दाश्त नहीं कर सकता और न ही उसे करना चाहिए. हमें उन असमानताओं को दूर करना चाहिए जो LGBTQI+ लोगों के खिलाफ हिंसा में योगदान करती हैं. हम नफरत को बर्दाश्त नहीं कर सकते और हमें ऐसा नहीं करना चाहिए.
बंदूक से होने वाली हिंसा के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए- बाइडेन
इस घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा कि हम सभी को बंदूक हिंसा जैसी महामारी के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. मैंने लगभग तीन दशकों में सबसे महत्वपूर्ण बंदूक सुरक्षा कानून पर हस्ताक्षर किए, लेकिन हमें और अधिक करना चाहिए. जिन स्थानों को उत्सव के लिए सुरक्षित माना जाता है, उन्हें कभी भी आतंक और हिंसा के स्थानों में नहीं बदलना चाहिए.
व्हाइट हाउस के एक बयान में, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमें उन असमानताओं को दूर करना चाहिए जो LGBTQI+ लोगों के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देती हैं. जिल और मैं कोलोराडो हिंसा में मारे गए 5 लोगों के परिवारों और इस मूर्खतापूर्ण हमले में घायल हुए लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. इस हमले के पीछे की मंशा अभी स्पष्ट नहीं है. हम जानते हैं कि हमारे देश में बंदूक से होने वाली हिंसा का LGBTQI+ समुदाय पर विशेष प्रभाव पड़ता है.
जानिए, पत्नी रीवाबा के चुनावी प्रचार में क्यों नहीं दिख रहे क्रिकेटर रवींद्र जडेजा?