न्यूयॉर्क: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. रविवार को कोलोराडो के एक LGBTQ क्लब में फायरिंग होने की घटना के बाद अब अमेरिका के वर्जीनिया में गोलीबारी की घटना सामने आई है. चेसापीक स्थित वॉलमार्ट के एक प्रबंधक ने गोलीबारी की. इस घटना में 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शूटिंग के वक्त स्टोर में कुछ कर्मचारी भी मौजूद थे.
पुलिस ने कहा कि बैटलफील्ड बुलेवार्ड पर वॉलमार्ट में गोलीबारी करने वाले संदिग्ध को मार गिराया गया है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस घटना में कितने लोगों की मौत हुई है. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि 10 से अधिक लोगों की मौत नहीं हुई है, यह स्पष्ट नहीं है कि शूटर एक कर्मचारी था या नहीं. गोलीबारी में शूटर की मौत हो गई है. अधिकारी पीड़ितों की जांच के लिए वॉलमार्ट सुपर सेंटर जा रहे हैं.
घटना की सूचना मिलते ही वॉलमार्ट आउटलेट पर 40 से अधिक आपातकालीन वाहन पहुंच गए है. पुलिस विभाग के प्रवक्ता लियो कोसिंस्की ने कहा कि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो गोली चलने की कोई खबर नहीं थी.
बाइडेन बोले- अमेरिका नफरत बर्दाश्त नहीं करेगा
रविवार को कोलोराडो में अंधाधुंध फायरिंग की इस घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रतिक्रिया दी थी. बाइडेन ने अमेरिकियों से नफरत के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की थी. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका नफ़रत बर्दाश्त नहीं कर सकता और न ही उसे करना चाहिए. हमें उन असमानताओं को दूर करना चाहिए जो LGBTQI+ लोगों के खिलाफ हिंसा में योगदान करती हैं. हम नफरत को बर्दाश्त नहीं कर सकते और हमें ऐसा नहीं करना चाहिए.