नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होने वाला मतदान संपन्न हो चुका है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला हो रहा है. कांग्रेस में 24 साल बाद नेहरू-गांधी परिवार से बाहर का व्यक्ति अध्यक्ष बनेगा. कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में अध्यक्ष पद का चुनाव छठी बार हुआ. मिल रही जानकारी के अनुसार 96 फीसदी मतदान हुआ है. परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा.
कांग्रेस अध्यक्ष के लिए हुए मतदान को लेकर कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने मतदान संपन्न होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज का दिन चुनाव का दिन था और प्रतिनिधियों ने मतदान किए हैं. करीब 9900 प्रतिनिधियों में से 9500 प्रतिनिधियों ने मतदान किया है. करीब 96% मतदान रहा है.
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ये पूरी कांग्रेस के लिए गर्व का क्षण है कि हम पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हैं. कांग्रेस ही पार्टी अध्यक्ष चुन सकती है. हम रियल लोकतंत्र का प्रदर्शन कर रहे हैं.
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने कहा कि देश के लोकतंत्र में कांग्रेस पार्टी ने एक उदाहरण स्थापित किया है कि एक लोकतांत्रिक और पारदर्शी चुनाव होता है. मैं समझता हूं कि जो भी इस चुनाव में जीतेगा उसको कांग्रेस के सदस्य पूरा समर्थन देंगे. वहीं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नेतृत्व तो हमारा है और वो रहेगा. पार्टी के नए अध्यक्ष तय करेंगे कि नेतृत्व के दृष्टिकोण को कैसे आगे बढ़ाया जाए और कैसे लागू किया जाए.
चुनाव से पहले गुजरात सरकार का तोहफा, CNG-PNG के वैट में 10% की कटौती, सिलेंडर भी फ्री देने का ऐलान