आखिरकार डेढ़ घंटे बाद व्हाट्सएप शुरू हो गया है. हालांकि, कुछ शहरों में अभी भी लोगों को WhatsApp मैसेज के आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि व्हाट्सएप हैक हो गया है. जिसकी वजह से सर्वर डाउन हो गया है. सर्वर के डाउन होने से भारत के 48 हजार से ज्यादा व्हाट्सएप यूजर्स परेशान हो गए थे.
व्हाट्सऐप डाउन से परेशान हैं यूजर्स
यहां बता दें कि WhatsApp एक मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग ऐप है. भारत में बड़ी संख्या में लोग सूचनाओं को साझा करने के लिए WhatsApp का उपयोग करते हैं. बड़ी संख्या में कर्मचारी व्हाट्सएप के माध्यम से ऑफिस का काम भी करते हैं और विभिन्न प्रकार के डेटा साझा करते हैं. वॉट्सऐप का सर्वर डाउन होने से इन लोगों को परेशानी हो रही है.
सामने आया कंपनी का जवाब
मेटा ने कहा कि हम जानते हैं कि कुछ लोगों को संदेश भेजने में समस्या हो रही है और हम जल्द से जल्द सभी के लिए व्हाट्सएप को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं.
सर्वर पर लोड बढ़ने की संभावना
जानकारों के मुताबिक इसका सबसे बड़ा कारण सर्वर लोड है. हालांकि अभी तक व्हाट्सएप की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. उपयोगकर्ता व्हाट्सएप से संदेश नहीं भेज पा रहे थे. हीटमैप के आधार पर दावा किया जाता है कि प्रभावित इलाकों में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, कानपुर, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे बड़े शहर शामिल हैं, लेकिन आशंका है कि देश में हर जगह यूजर्स व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.
#बैठकपुराण वागरा: कांग्रेस के गढ़ में भाजपा सेंध लगाने में हो चुकी है कामयाब