गुजरात की सबसे बड़ी इन्वेस्टर्स समिट वाइब्रेंट गुजरात समिट इस साल भी रद्द हो सकती है. इस साल भारत जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. जिसकी कुछ बैठकें गुजरात में भी होनी हैं. इसलिए इस बात की प्रबल संभावनाएं हैं कि इस साल भी वाइब्रेंट गुजरात समिट का आयोजन न हो. फरवरी में होने वाले इस समिट के दौरान ही केंद्र सरकार कुछ जी-20 की अहम बैठकों को गुजरात में करने की योजना बना रही है.
यहां यह उल्लेख किया जा सकता है कि वर्ष 2003 में शुरू हुआ ‘वाइब्रेंट गुजरात’ शिखर सम्मेलन हर दो साल में उद्योग जगत का एक बड़ा सम्मेलन माना जाता है. अब तक वाइब्रेंट गुजरात समिट नौ बार हो चुकी है. 2022 में जब 10वां शिखर सम्मेलन होना था तो उसके लिए एक मेगा सेलिब्रेशन की योजना बनाई गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में विदेश से गणमान्य लोगों को आमंत्रित करने की योजना बनाई गई थी. कुछ जगहों पर कोरोना की विकट परिस्थिति के बावजूद भी अधिकारियों को भेज दिया गया था. लेकिन गुजरात में कोरोना की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने समिट का आयोजन रद्द कर दिया था. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि जी-20 समिट की वजह से साल 2023 का वाइब्रेंट समिट भी रद्द हो सकता है.
गुजरात विधानसभा का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को शुरू होगा, 19 को विधायक लेंगे पद की शपथ