गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर 2022 को मतदान होगा. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनासकांठा के कांकरेज में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. अंतिम दौरे के प्रचार में पीएम मोदी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि गुजरात में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की आदत है लटकना और भटकना, पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस की फितरत है कि वह ऐसा कोई काम नहीं करेगी जिसमें उसका हित न दिखाई दे और मोदी जो कहता है, वह करके दिखाता है. यदि आप हमें आशीर्वाद देते हैं, तो हम और ज्यादा ताकत के साथ काम करेंगे.”
पीएम मोदी ने कांकरेज स्थित ओगड़नाथजी महाराज मंदिर में दर्शन किए
कांकरेज में जनसभा से पहले पीएम मोदी ने कांकरेज की पावन भूमि पर स्थित ओगड़नाथजी महाराज मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया.
अहमदाबाद में आज फिर रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद में फिर से रोड शो करेंगे. शाम 4 बजे करीब 6 किमी लंबा यह रोड शो शुरू होने की संभावना है. इस दौरान पीएम मोदी भद्रकाली मंदिर भी जाएंगे. लालदरवाज में मौजूद लकी रेस्टोरेंट से रोड शो शुरू होगा यहां बिजली घर चार रास्ता से होते हुए भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे और रोड शो अलग-अलग हिस्से से निकलते हुए सारंगपुर पहुंचेगा और अम्बेडकर प्रतिमा के पास रोड शो खत्म होगा.
गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनी तो ठाकोर समाज का बनेगा मुख्यमंत्री, 3 समुदाय से होंगे डिप्टी सीएम