गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है और दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होना है. इससे पहले गुजरात कांग्रेस ने बड़ा जाति कार्ड खेला है. गुजरात कांग्रेस ने कहा कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो ओबीसी ठाकोर समुदाय से मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. जबकि एससी, एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय से 3 उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत ने बैठक की जिसमें यह फैसला लिया गया है.
क्या है खाम थ्योरी?
80 के दशक में कांग्रेस के दिग्गज नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी ने (क्षत्रिय, हरिजन, आदिवासी और मुस्लिम) को एकजुट करने में कामयाब हुए थे और गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनी थी.
खाम थ्योरी K (क्षत्रिय-ठाकोर), H (हरिजन, अनुसूचित जाति), A (आदिवासी, अनुसूचित जनजाति) और M (मुस्लिम) के साथ चुनावी जीत समीकरण के रूप में तैयार किया गया था. खाम थ्योरी की वजह से कांग्रेस पार्टी को 182 में से 149 सीटें मिली थी.
गुजरात कांग्रेस ने उत्तर गुजरात में ठाकोर समुदाय के वोटों पर कब्जा करने के लिए मास्टरस्ट्रोक लगाया है. कांग्रेस ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो ठाकोर समाज के किसी एक विधायक को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इसके साथ ही तीन उपमुख्यमंत्री बनाने का भी ऐलान किया गया है. कांग्रेस ने दावा किया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो एससी, एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय के एक-एक विधायक को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा.
गुजरात में पहले चरण में कुल 63.14 फीसदी मतदान, बोटाद और अमरेली में सबसे कम वोटिंग