गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में पहले चरण में 63.14 फीसदी मतदान हुआ है. पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर कल मतदान हुआ था. 788 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक नर्मदा जिले में सर्वाधिक 78 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि बोटाद जिले में सबसे कम 57.58 प्रतिशत मतदान हुआ है.
नर्मदा जिले में सर्वाधिक मतदान
नर्मदा जिले में सर्वाधिक 78.24 प्रतिशत मतदान हुआ है. नर्मदा में मतदान शुरू होने के बाद से ही मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला था. सुबह नौ बजे तक महज एक घंटे में नर्मदा में 5.29 फीसदी मतदान हुआ था. इसके बाद धीरे-धीरे मतदाताओं का उत्साह बढ़ता गया. सुबह 11 बजे तक नर्मदा जिले में 23.66 फीसदी, दोपहर एक बजे तक 46.16 फीसदी, दोपहर तीन बजे तक 63.95 फीसदी और शाम पांच बजे तक 57.58 फीसदी मतदान हो चुका था.
सबसे कम मतदान बोटाद-अमरेली जिले में हुआ
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बोटाद और अमरेली जिलों में सबसे कम मतदान हुआ है. बोटाद में 57.58 फीसदी जबकि अमरेली जिले में 57.59 फीसदी वोटिंग हुई है. बोटाद और अमरेली के मतदाताओं का उत्साह वोटिंग को लेकर कम नजर आया था.
चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे
गुजरात में दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को 93 सीटों पर होगा. इसमें अहमदाबाद-मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात की सीटें शामिल हैं. इस चुनाव का परिणाम 8 दिसंबर को घोषित किया जाएगा.
‘100 विधायक लाओ और मुख्यमंत्री बन जाओ’, योगी सरकार के डिप्टी सीएम को अखिलेश का ऑफर