नई दिल्ली: कल सामने आए रिजल्ट में कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अध्यक्ष पद के चुनाव में जीत हासिल की है. अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़गे को 7897 वोट मिले जबकि शशि थरूर को करीब एक हजार वोट मिले. एजेंसी के मुताबिक 416 वोट रिजेक्ट हो गए हैं. 24 साल बाद यह पहला मौका है जब कांग्रेस को गैर-गांधी परिवार का अध्यक्ष मिला है. खड़गे की जीत पर पीएम मोदी सहित कांग्रेस के नेता बधाई दे रहे हैं. वहीं भाजपा के कुछ नेता पार्टी के नए अध्यक्ष पर निशाना भी साध रहे हैं.
हरियाणा के मंत्री अनिल विज के मुताबिक ये अध्यक्ष नहीं रिमोट चुने गए हैं, इनके माध्यम से गांधी परिवार पार्टी को चलाएगी. बिना गांधी कोई कांग्रेस पार्टी चला नहीं सकता. इन्होंने सीताराम केसरी को अध्यक्ष बनाया और उन्हें उठा कर बाहर फेंक दिया. रिमोट कंट्रोल गांधी परिवार के हाथ में होगा.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को लेकर कहा कि कोई नाम का मुक्त होने से नहीं होगा. उसका मूल कहां है, किस परिवार में कांग्रेस छुपा है. कांग्रेस का कुछ नहीं होगा. उनके पास विजन, पॉलिसी, प्रोग्राम, सोच-विचार नहीं है. आप किसी को अध्यक्ष बनाओ पर प्रोपर्टी उसी परिवार की रहेगी.
वहीं खड़गे की जीत पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उनको बधाई देते हुए कहा कि ये कांग्रेस का आंतरिक मामला है. मेरी ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे जी को शुभकामनाएं. लेकिन कितने वोट रिजेक्ट हुए कितने गलत पड़े ये भी अपने आप में बहुत बड़ा प्रश्न खड़ा करता है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जय शाह के बयान पर किया पलटवार, वर्ल्ड कप नहीं खेलने की दी धमकी