गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान के बीच पीएम मोदी के बयान से राजनीति गरमा गई है. वोटिंग के बीच आज पंचमहल के दाहोद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा हुई. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘रावण’ वाले बयान का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि खड़गे ने वही बोला जो उन्हें बताया गया था. लेकिन कांग्रेस पार्टी को नहीं पता कि यह राम भक्तों का गुजरात है. कांग्रेस ने राम भक्तों के सामने मोदी को रावण कहा है. यह वही कांग्रेस पार्टी है जो राम के अस्तित्व को भी स्वीकार नहीं करती है. कांग्रेस पार्टी को अयोध्या के राम मंदिर पर विश्वास नहीं है. कांग्रेस को राम सेतु पर ऐतराज है. मुझे गाली देने के लिए कांग्रेस रावण को रामायण से लेकर आई है.
जनसभा में प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले मोदी-मोदी के नारे लगे. पंचमहल में नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज कच्छ सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में पहले चरण का मतदान हो रहा है. मतदान बेहद शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. मैं आज काली काली मां के चरणों में आया हूं, जहां वोटिंग हो रही है, वहां एक ऐसा वोट होगा जो सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा. यह मेरी यात्रा का भी अंतिम चरण है. लोगों में अभूतपूर्व खुशी और उत्साह देखा गया. लोग बीजेपी सरकार बनाने को बेताब हैं.
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कांग्रेस चुनाव हार जाती है, तो वह अपना मानसिक संतुलन खो देती है. गुजरात ने मुझे जो संस्कार दिया है, उसी से कांग्रेस परेशान है. कभी-कभी वह मुझे त्योहार में भी गाली देते हैं. कुछ दिन पहले कांग्रेस का रिमोट कंट्रोलर आया और मोदी की औकात दिखाने की बात कही थी. कांग्रेस ने खड़गे को पढ़ाकर भेजा था. लेकिन वे नहीं जानते कि गुजरात राम भक्तों का गुजरात है.
उन्होंने इस बारे में आगे कहा कि कांग्रेस नेताओं ने इस तरह की बयानबाजी पर खेद नहीं जताया है. कांग्रेस लोकतंत्र पर नहीं, एक परिवार के भरोसे है. होड़ चल रही है कि मोदी को सबसे तीखी गाली कौन बोलता है. इतना ही नहीं पीएम ने आगे कहा कि एक भाई तो मुझे पाकिस्तान में जाकर गाली देता था.
#राजकाज: गुजरात के यह 3 जिले कांग्रेस का गढ़, भाजपा इस बार लगा सकती है सेंध