अहमदाबाद: देहगाम से कांग्रेस की पूर्व विधायक कामिनी राठौड़ ने भगवा धारण कर लिया है. कमलम में भाजपा नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है. विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने की वजह से वह कांग्रेस से नाराज थीं. कांग्रेस की ओर से टिकट नहीं मिलने पर वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के ऐलान किया था. लेकिन कल कामिनी ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया था और आज भाजपा में शामिल हो गईं.
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद कामिनी राठौर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस में सही व्यक्ति और सही प्रस्ताव की आवाज को दबा दिया गया, जो मेरे साथ हुआ. इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हो गई हूं. हम गांव गांव जाएंगे और बीजेपी को जिताने की कोशिश करेंगे. हम कांग्रेस को करारा जवाब देंगे. मैं अपना कर्तव्य निभाऊंगी. कांग्रेस के कुछ नेताओं की वजह से पार्टी की यह हालत हो गई है.
वायरल हुआ था ऑडियो
गौरतलब है कि देहगाम की पूर्व विधायक कामिनी राठौर ने टिकट नहीं मिलने की वजह से नाराज होकर कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था और अब भाजपा में शामिल हो गई हैं. इससे पहले उनका एक ऑडियो वायरल हुआ था. इस कथित ऑडियो क्लिप में उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला था. ऑडियो क्लिप में वह साफ कह रही हैं कि कांग्रेस के टिकट पैसे लेकर बिकते हैं. इस क्लिप में भाविन नाम का शख्स टिकट के लिए मोलभाव कर रहा है. बातचीत में वह टिकट के लिए 50 से 70 लाख की रकम बता रहा है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की प्रतिक्रिया
कामिनीबा के आरोपों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर की प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कमीनिबा द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में मुझे मीडिया से पता चला है. कामिनीबा से मेरी अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है. जगदीश ठाकोर ने कामिनीबा के आरोपों पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि बातचीत किससे और कब हुई? जगदीश ठाकोर ने कहा कि उन्होंने इतने गंभीर मामले की सूचना पहले क्यों नहीं दी. सूची जारी होने के बाद यह ऑडियो क्लिप क्यों वायरल हुई?
जॉब फेयर: 71 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा, पीएम मोदी ने दिया नियुक्ति पत्र