गांधीनगर: गुजरात विधानसभा के पहले चरण के मतदान के लिए आज सुबह से जारी है. इस बार चुनावी अखाड़े में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी है. जिसकी वजह से राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है. कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों में फैले 89 निर्वाचन क्षेत्रों में राजनीतिक दलों के भाग्य का फैसला करने के लिए आज 2 करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के मतदान में कुछ जगहों पर विवाद भी देखने को मिला. धोराजी में एक फर्जी पीठासीन अधिकारी पकड़ा गया तो कुछ जगहों पर मतदान केंद्रों के दरवाजे मतदान के बीच बंद होने से मतदाताओं में रोष देखा गया.
फर्जी पीठासीन अधिकारी धोराजी में पकड़ा गया
धोराजी में एक फर्जी पीठासीन अधिकारी पकड़ा गया, जिसे मतदान केंद्र पर उसकी पत्नी के स्थान पर काम करते मतदाताओं ने पकड़ा है. इसके अलावा वढवान में रशाला स्कूल में मतदान केंद्र का गेट बंद किए जाने के बाद मतदाताओं ने जमकर हंगामा किया.
खड़गे के ‘रावण’ वाले बयान पर पीएम मोदी का पलटवार, कहा- रामभक्त गुजराती देंगे जवाब