गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए फॉर्म भरने का आज आखिरी दिन है. कल कांग्रेस ने बाकी बची 37 सीटों पर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया था. हालांकि फॉर्म भरने के आखिरी दिन कांग्रेस में उलटफेर देखने को मिला है. हालोल सीट से प्रत्याशी बदला गया है.
हालोल सीट से बदला प्रत्याशी
हालोल सीट से प्रत्याशी घोषित करने के एक दिन बाद कांग्रेस ने फार्म भरने के अंतिम दिन में बदलाव किया है. कांग्रेस ने हालोल सीट से अनीश बारिया को जनादेश दिया है और उनसे पर्चा भरने को कहा है. इससे पहले कांग्रेस ने हालोल से राजेंद्र पटेल को टिकट दिया था. राजेंद्र पटेल ने गोधरा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी और हालोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.
पंचमहल जिले की हालोल सीट पर बीजेपी ने फिर से जयद्रथ सिंह परमार को टिकट दिया है जबकि आम आदमी पार्टी से भरत राठवा मैदान में हैं.
मौजूदा विधायक का रिपोर्ट कार्ड
भाजपा के जयद्रथ सिंह परमार यहां से चार बार से चुनाव लगातार जीत रहे हैं. लगभग 15 हजार वोटों की बढ़त के साथ पहला चुनाव जीतने के बाद पिछले चुनाव तक उन्होंने अपनी बढ़त करीब 57 हजार वोटों तक बढ़ा ली है, जो स्थानीय स्तर पर उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है. जयद्रथ सिंह अच्छे-बुरे अवसर पर निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के बीच पहुंचने के लिए जाने जाते हैं, हालांकि, इस बार इस बात की प्रबल संभावना है कि वे नो-रिपीट थ्योरी की वजह से उनका टिकट कट सकता है. लेकिन इन हालात में स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि टिकट जयद्रथ सिंह के परिवार से किसी को दिया जाएगा या फिर वह जिसे वह कहेंगे पार्टी उसी को चुनावी मैदान में उतारेगी.
तीसरा कारक
आम आदमी पार्टी यहां विशेष रूप से तस्वीर में नहीं है. चंपानेर के पास ओवैसी की पार्टी ने रैली की थी उसके बाद भी पार्टी के पक्ष में किसी भी तरीके का माहौल बनता नहीं दिख रहा है. जिसकी वजह से कहा जा सकता है कि यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर होना तय है.
गुजरात चुनाव: भाजपा ने वडोदरा की मांजलपुर सीट के उम्मीदवार का किया ऐलान, योगेश पटेल को फिर मिला टिकट