अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री हो चुकी है. जहां अभी तक भाजपा नेता दावा कर रहे थे कि गुजरात में कांग्रेस की जीत से पाकिस्तान खुश हो जाएगा. वहीं अब गुजरात के सियासी अखाड़े से भाजपा नेता पड़ोसी देश पाकिस्तान को धमकी भी दे रहे हैं. गुजरात में धुंआधार चुनावी प्रचार कर रहे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अहमदाबाद के नरोडा और दरियापुर में चुनावी प्रचार के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से पाकिस्तान जानता है कि अगर भारत में दो विस्फोट हुए तो पाकिस्तान में 20 बम फूटेगा.
अहमदाबाद के नरोडा एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी को सत्ता में आए 7-8 साल हो गए हैं… आज आप तवांग जाएंगे तो वहां रेलवे और हाईवे का काम चल रहा है और हवाई जहाज हैंगर बना हुआ है. आज अगर चीन ल्हासा से दो घंटे में तवांग पहुंच जाता है तो भारतीय सेना तेजपुर से एक घंटे में पहुंच सकती है. लेकिन पहले इसमें 14 दिन लगते थे. आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, असम, जम्मू और कश्मीर की सीमाएं सुरक्षित हैं.
‘गुजरात में जीतेगी बीजेपी’
26/11 के मुंबई हमलों और 2001 के संसद हमले का जिक्र करते हुए असम के सीएम ने आगे कहा कि आज नरेंद्र मोदी पीएम हैं, तो कब कहां (आतंकवादी हमले)?” पाकिस्तान से भारत आए सभी बंदूकधारी अब कहां गायब हो गए हैं? क्योंकि आज पाकिस्तान जानता है कि भारत में दो बम फोड़ेंगे तो पाकिस्तान में 20 बम फटेगा. सरमा ने कहा कि यह चुनाव यह सुनिश्चित करने के लिए है कि 2024 के चुनाव में नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री के रूप में वापसी हो रही है.
आम आदमी पार्टी को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि वह मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे. गुजरात में जब मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, एम्स बन रहे हैं तो मोहल्ला क्लीनिक की क्या जरूरत है. अरविंद केजरीवाल पंजाब चुनाव जीत गए, देखिए वहां के हालात, हर दिन कोई न कोई मारा जा रहा है. पंजाब आतंक के दौर में लौट रहा है. बम और बंदूकों के दौर की वापसी हो रही है.