गांधीनगर: हार्दिक पटेल ने चुनाव नतीजों से पहले ही गुजरात में बीजेपी की प्रचंड जीत का दावा करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई है. पोस्टल बैलट में भाजपा आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी की वजह से इस बार गुजरात में मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है.
वीरमगाम से भाजपा प्रत्याशी हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. गुजरात में कई सालों से कोई दंगा नहीं हुआ है. जिन लोगों के पास दूरदृष्टि नहीं है वे देश को आगे नहीं बढ़ा सकते. हार्दिक पटेल ने गुजरात में भाजपा के लिए 135 से 145 सीटों का दावा किया है.
गुजरात चुनावी नतीजे से पहले जिग्नेश मेवाणी का दावा- फेल हो जाएंगे एग्जिट पोल, हम जीतेंगे 120 सीटें