गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. पहले चरण में चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पांच बजे तक औसतन 56.58 फीसदी मतदान हुआ. राज्य में दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा और नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
शाम पांच बजे तक 57 फीसदी मतदान
राज्य में शाम पांच बजे तक 56.88 फीसदी मतदान हो चुका है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखित शिकायत दी है कि 50 मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनें काम नहीं कर रही हैं.
ईवीएम में कुल 788 उम्मीदवारों का भविष्य कैद
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों पर कुल 788 उम्मीदवार मैदान में थे. जिसमें 718 पुरुष और 70 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.
2017 में पहले चरण में कितनी वोटिंग हुई?
2017 में, इन सीटों पर 67.23% मतदान दर्ज किया गया था, नर्मदा जिले की डेडीयापाडा सीट पर सबसे अधिक 85.42% और कच्छ में गांधीधाम सीट पर सबसे कम 54.53% मतदान हुआ था.
शहरी सीटों पर बीजेपी का दबदबा
2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी. उस चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को 99 सीटों पर समेटकर रख दिया था, जबकि कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं. गुजरात की 73 शहरी सीटों में से कुछ पर लोगों ने कांग्रेस पर भरोसा दिखाया था. 2017 के चुनाव में 73 शहरी सीटों में से बीजेपी ने 56 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही थी. कांग्रेस ने 2012 के चुनाव में 14 सीटें जीती थीं, यानी पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 3 सीटें और जीती थीं. पार्टी को अहमदाबाद और राजकोट इलाके में यह सीट मिली थी.
गुजरात: पहले चरण में औसतन 56 फीसदी मतदान, तापी में सर्वाधिक तो पोरबंदर में सबसे कम वोटिंग