नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन पर हमले के बाद भारत सरकार ने यूक्रेन में रह रहे अपने नागरिकों और छात्रों को तुरंत देश छोड़ने को कहा है. सरकार ने अपनी एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को यूक्रेन की यात्रा न करने की चेतावनी दी है. फरवरी में युद्ध शुरू होने के बाद भी भारत सरकार ने इसी तरह की एडवाइजरी जारी की थी.
कीव में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास द्वारा जारी एक एडनाइजरी में कहा गया है कि भारतीय नागरिकों को यूक्रेन में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और हाल ही में यूक्रेन में शत्रुता के बढ़ने के मद्देनजर यूक्रेन की यात्रा नहीं करने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा यूक्रेन में रहने वाले भारतीय नागरिकों और छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे उपलब्ध साधनों से जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ दें.
पुतिन के परमाणु धमकी पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति
यूक्रेन से जारी युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ‘परमाणु धमकी’ से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भड़क गए हैं. बाइडेन ने कहा कि पुतिन के परमाणु धमकी के विनाशकारी परिणाम होंगे और अस्थिरता बढ़ेगी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पुतिन सामरिक परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेंगे. बाइडेन का यह बयान ऐसे समय आया है जब यूक्रेन युद्ध की वजह से वजह से अमेरिकी अधिकारियों ने रूस के साथ तनाव बढ़ा दिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बयान जारी करते हुए आगे कहा कि मुझे लगता है कि पुतिन के लिए रणनीतिक परमाणु बम के बारे में बात करना गैर जिम्मेदाराना है. वह भी तब जब वह दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु बम रखने वाले देश के विश्व नेता हैं. उन्होंने कहा कि पुतिन के परमाणु धमकी का बहुत ही अस्थिर करने वाला प्रभाव होगा. उन्होंने इस संभावित गलती से पहले चेतावनी दी है. बाइडेन ने आगे कहा कि मैं यह बताना चाहता हूं कि इसके बहुत गंभीर परिणाम हो सकते हैं, कोई नहीं जानता कि परमाणु बम के इस्तेमाल के बाद क्या परिणाम होंगे.
ये अध्यक्ष नहीं रिमोट चुने गए हैं, इनके जरिए गांधी परिवार पार्टी को चलाएगी: अनिल विज