भावनगर के पलिताना में जैन मंदिर पर हमले की घटना की गूंज अहमदाबाद तक पहुंच गई है. पालिताना के सेत्रुंज्य पर्वत पर भगवान आदिनाथ के चरण चिन्ह को खंडित करने की वजह से जैन समुदाय के लोगों में नाराजगी है. इस घटना को लेकर अहमदाबाद के सभी जैन संघों की बैठक बुलाई गई थी.
विधायक अमित शाह मौजूद
बैठक में एलिसब्रिज विधायक अमित शाह मौजूद रहे. उन्होंने घटना का स्थायी समाधान निकालने के लिए राज्य मंत्री को अवगत कराया. जानकारी के मुताबिक आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. यह भी पता चला है कि बैठक में जैन संघ के एक हजार से अधिक लोग जमा हुए और ऐसी घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की,
हर्ष सांघवी ने कार्रवाई का दिया आदेश
पालीताना के जैन मंदिर में हमला को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. उधर, गृह विभाग ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है और पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में हर्ष सांघवी की अध्यक्षता में बैठक की है. पालिताना श्री शत्रुंजय महातीर्थ में हुए हमले की घटना को लेकर गृह विभाग की ओर से उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई. हर्ष सांघवी ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे बड़ा हमला; मिसाइलों की बौछार