चीन समेत कई देशों में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर पूरी दुनिया को सतर्क होने पर मजबूर कर दिया है. भारत सरकार ने भी कोरोना की नई लहर को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं. इन सबके बीच जर्मनी के वायरोलॉजिस्ट क्रिश्चियन डोर्स्टन ने कोरोना महामारी को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है.
BF7 संस्करण पहले ही देश में प्रवेश कर चुका है
चीन में कोरोना ने अपना भयानक रूप धारण कर लिया है. हर दिन लाखों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं, अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह नहीं है, दवाओं की कमी है और चारों तरफ तबाही मची हुई है. चीन के बाद अब दूसरे देश भी चिंतित हैं कि उनके यहां चीन जैसी स्थिति पैदा न हो जाए. सभी देशों ने इसके लिए समुचित व्यवस्था की है और दिशा-निर्देश लागू किए हैं. भारत की बात करें तो यहां भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं और वेरिएंट बीएफ7 देश में आ चुका है. हालांकि दुनियाभर में जारी हंगामा के बीच जर्मन वायरोलॉजिस्ट क्रिश्चियन ड्रोस्टन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि कोरोना महामारी खत्म होने वाली है.
सर्दी के बाद महामारी खत्म हो जाएगी
बर्लिन के चैरिट यूनिवर्सिटी अस्पताल में वायरोलॉजी के प्रमुख क्रिश्चियन ड्रोस्टन ने कोरोना वायरस महामारी के बारे में कहा, “कोविड-19 महामारी समाप्त हो सकती है क्योंकि यह अब स्थानिक हो गया है. इसका मतलब है कि कोविड अन्य बीमारियों की तरह मौजूद रहेगा. यह सीमित इलाके में और कम खतरनाक रूप में रहेगा, वायरस के खिलाफ सुरक्षा के तरीकों की खोज के बाद कोरोना उतना घातक और उतना हानिकारक नहीं है जितना शुरुआत में था.
वायरोलॉजिस्ट क्रिश्चियन का बयान
वायरोलॉजिस्ट क्रिश्चियन आगे कहते हैं, “हम इस सर्दी में कोरोना की पहली स्थानीय लहर की उम्मीद कर रहे हैं. मेरे अनुमान के मुताबिक महामारी खत्म हो गई है. सर्दी का मौसम खत्म होने के बाद लोगों का इम्यून सिस्टम इतना मजबूत होगा कि वायरस फैलेगा नहीं और हावी नहीं होगा.” गर्मी का सीजन शुरू होते ही इसकी असर बिल्कुल न के बराबर रह जाएगी.
चीन में कोरोना की तबाही से चिंतित पाकिस्तान, संक्रमण को रोकने के लिए उठाया बड़ा कदम