तापी जिले में कृषि फसलों की सुरक्षा के लिए रखे करंट वाली तार की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में मातम पसर गया है.
खेती करते समय किसानों को डर होता है कि जानवर उनकी फसल को नुकसान पहुंचाएंगे, इसलिए वे खेत के चारों ओर बिजली के तार लगा देते हैं. हालांकि कई बार ऐसे तार उनके लिए ही परेशानी का सबब भी बन जाते हैं. तापी जिले के वालोद तालुक के मोरदेवी गांव में रहने वाले एक किसान ने अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए अपने खेत के चारों ओर तार की बाड़ लगा दी थी. करंट वाली तार की चपेट में आने से पिता, मां और बेटे की मौत हो गई.
यूएन मेहता अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन, हीराबा की तबीयत में सुधार